कोटद्वार में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, नगर निगम ने चिकन की बिक्री पर लगाई रोक


उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर क्षेत्र के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोटद्वार प्रशासन ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए नगर निगम क्षेत्र में मुर्गा-मांस और अंडों की बिक्री व परिवहन पर अस्थायी रूप से रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

नगर निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक कुक्कुट पक्षियों, मुर्गा मांस और अंडों की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निर्देश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों, व्यापारियों, दुकानदारों और परिवहनकर्ताओं को सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस निर्णय का उद्देश्य संभावित संक्रमण को रोकना और जनस्वास्थ्य की रक्षा करना है। साथ ही, महामारी नियंत्रण में सहयोग न करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कोटद्वार प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post