कोटद्वार: तीन साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार


प्रदेश में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत गुमखाल-सतपुली मार्ग से सामने आया है, जहां शुक्रवार देर रात एक तीन वर्षीय मासूम को गुलदार उठाकर ले गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 8:30 बजे की है। नेपाल मूल के मजदूर इस समय गुमखाल-सतपुली सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे हुए हैं और उन्होंने सड़क किनारे टेंट लगा रखे हैं। इसी दौरान मजदूर रमेश का तीन वर्षीय पुत्र विवेक अचानक लापता हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया।

घटना की सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया गया। अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post