सतपुली में फिर गुलदार का हमला, टेंट फाड़कर बच्चे पर झपटा, बाल-बाल बची जान


सतपुली क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते आतंक से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला सतपुली मल्ली का है, जहां रविवार देर रात गुलदार ने टेंट के अंदर सो रहे एक मासूम पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बच्चा बाल-बाल बच गया, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, नेपाल निवासी तिलक सिंह का 7 वर्षीय बेटा सूरज सिंह रात करीब 11:30 बजे टेंट में सो रहा था। इसी दौरान गुलदार ने टेंट फाड़कर बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे घायल कर दिया। हमले में सूरज के हाथ पर गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और गुलदार को भगाया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।

वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए हैं। साथ ही, वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। विभाग का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post