नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शिब्बूनगर से लापता हुई एक महिला का शव कोटद्वार से करीब 15 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के कैंचीवाला गांव के पास खोह नदी में मिला है। महिला की पहचान शिब्बूनगर निवासी सुनीता देवी (50) पत्नी करन सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। परिजन उन्हें पूरे इलाके में तलाश कर रहे थे। इसी बीच गुरुवार दोपहर कैंचीवाला क्षेत्र में खोह नदी में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली।
शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान सुनीता देवी के रूप में की। इसके बाद परिजनों ने उत्तर प्रदेश के बढ़ापुर चौकी पुलिस से आग्रह किया कि शव का पोस्टमार्टम कोटद्वार में कराया जाए। पुलिस ने परिजनों की मांग को मानते हुए शव को कोटद्वार कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई शोएब अली ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और उसका उपचार भी चल रहा था।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, हालांकि शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या हिंसा के संकेत नहीं मिले हैं।

Post a Comment