गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले बुआखाल-धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पाबौ के निकट कलगड़ी में नव निर्मित बेली ब्रिज को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। यह पुल भारी वर्षा के कारण 06 अगस्त को ध्वस्त हुए पुराने पुल के स्थान पर तेजी से बनाया गया है।
पुल के चालू हो जाने से पौड़ी जिले के पैठाणी, थलीसैंण, चाकीसैंण, त्रिपालीसैंण, भरसार, बीरोंखाल और धुमाकोट क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सीधा यातायात संपर्क पुनः स्थापित हो गया है। साथ ही, पौड़ी से कुमाऊं मण्डल के रामनगर क्षेत्र के लिए भी आवाजाही अब सुगम हो गई है।
लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड), धुमाकोट के अनुसार, लगभग पाँच दिन में इस पुल को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए भी पूरी तरह खोल दिया जाएगा। वर्तमान में केवल छोटे वाहनों को पुल से गुजरने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि 06 अगस्त की सुबह भारी बारिश के चलते कलगड़ी में स्थित वर्ष 1970 में निर्मित पुराना पुल बह गया था, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह टूट गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नए बेली ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू किया।
पीडब्लूडी के अनुसार, इस स्थान पर 45 मीटर स्पान का बेली ब्रिज रिकॉर्ड समय में तैयार कर यातायात के लिए खोल दिया गया है। निर्माण में विभाग की तत्परता और समर्पण की सराहना की जा रही है।
यह पुल न केवल क्षेत्रीय आवागमन को पुनः सुलभ बनाएगा, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, रसद आपूर्ति और पर्यटन गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा।

Post a Comment