कोटद्वार: क्लस्टर विद्यालय के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम के माध्यम से दिया राज्यपाल को ज्ञापन

प्रदेश सरकार की ‘क्लस्टर विद्यालय’ नीति के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उक्त नीति को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए नुकसानदायक बताया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  प्रदर्शन के बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि क्लस्टर विद्यालयों की नीति पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के प्रतिकूल है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कई विद्यालय बंद होने की कगार पर आ जाएंगे।

प्रदर्शनकारियों ने आशंका जताई कि इस नीति के लागू होने से छात्रों को शिक्षा के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा, जिससे वे स्कूल जाने से वंचित रह सकते हैं। इससे न केवल शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन भी तेजी से बढ़ेगा और गांव धीरे-धीरे खाली हो जाएंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से तत्काल इस नीति को वापस लेने और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भौगोलिक स्थिति के अनुसार अलग से शिक्षा नीति तैयार करने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post