कोटद्वार महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP के विकास कुमार ने जीत की हासिल


उत्तराखण्ड के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक चला। मतगणना के बाद देर शाम परिणाम घोषित किए गए।

कोटद्वार महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बड़ी जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर विकास कुमार ने 666 मत पाकर प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए विजय हासिल की। वहीं सचिव पद पर भी ABVP के अनुराग काण्डवाल ने 524 वोट पाकर जीत दर्ज की।

अन्य विजयी उम्मीदवार इस प्रकार हैं:

  • उपाध्यक्ष: आयुष चमोली (निर्विरोध निर्वाचित)
  • सहसचिव: रितिका राणा (निर्विरोध निर्वाचित)
  • कोषाध्यक्ष: भूमिका जोशी (निर्विरोध निर्वाचित)
  • विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: अमित काला ने 497 मतों से जीत दर्ज की।

Post a Comment

Previous Post Next Post