उत्तराखंड: स्कूल समय में छात्र से निजी कार धुलवाने पर अध्यापक निलंबित


थराली ब्लॉक के गोठिण्डा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनिधार में एक शिक्षक द्वारा छात्र से निजी कार धुलवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और संबंधित शिक्षक घनश्याम तिवाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला:
दरअसल, वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में एक छात्र स्कूल गेट के बाहर हाथ में पाइप लेकर एक कार को धोता नजर आ रहा है। यह दृश्य थराली ब्लॉक के गोठिण्डा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूनिधार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा गया कि छात्र को गाड़ी साफ करते देख एक राहगीर रुका और उसने छात्र से सवाल पूछे। जब उसने पूछा कि किसकी कार धो रहा है, तो छात्र ने जवाब दिया — "गुरुजी की कार है।" इसके बाद वह चुपचाप फिर से कार धोने में लग गया।

वीडियो में कुछ देर बाद एक शिक्षक भी स्कूल परिसर से बाहर आते दिखाई दिए, जो कैमरे पर सफाई देते और माफी मांगते नजर आए। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार उसी शिक्षक की थी या किसी अन्य स्टाफ सदस्य की। सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल इस घटना की आधिकारिक पुष्टि शिक्षा विभाग द्वारा कर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) चमोली धर्म सिंह रावत ने पुष्टि की कि सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को गंभीर आरोपों के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय अवधि में छात्रों से निजी कार्य कराना कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है, जिससे शिक्षक की गरिमा और विभाग की साख दोनों को ठेस पहुँची है।

निलंबन के दौरान शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इस अवधि में उनकी उपस्थिति प्रतिदिन कार्यालय में दर्ज होगी और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ना प्रतिबंधित रहेगा।

घटना की जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी, थराली को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post