छात्रसंघ चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पौड़ी के सभी महाविद्यालयों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
पुलिस द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, बी.जी.आर. कैंपस पौड़ी, कोटद्वार, चोबट्टाखाल, नैनीडांडा सहित जनपद के अन्य कॉलेजों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित महाविद्यालयों के बाहर इन्फोर्समेंट टीमें, पैदल गश्त, एंटी रोमियो स्क्वॉड और अन्य सुरक्षाबल लगातार निगरानी कर रहे हैं।
चुनाव से पूर्व हो रहे जनसंपर्क अभियानों के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पुलिस की सतर्क निगाह बनी हुई है ताकि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट न कर सके। पुलिस द्वारा छात्र संगठन पदाधिकारियों से संयम बरतने और चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।
पौड़ी पुलिस ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे छात्रसंघ चुनाव में लोकतांत्रिक मूल्यों और भाईचारे की भावना के साथ भाग लें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना को तुरंत निकटतम पुलिस थाने या डायल-112 पर साझा करें।

Post a Comment