कोटद्वार में पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दो महिलाएं घायल, पुलिसकर्मी निलंबित

 


कोटद्वार भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ उत्तरी में दो दिन पूर्व पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से दो महिलाएं घायल हो गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार जनपद में तैनात आरोपी पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, बीते रविवार दिन में हरेंद्र सिंह की सरकारी रिवॉल्वर से अचानक गोली चलने की घटना में उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी और भाभी पुनीता देवी घायल हो गईं थीं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और हरेंद्र सिंह की सर्विस रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया।

घटना की जांच के लिए श्रीनगर से पहुंची फोरेंसिक टीम ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। इसके साथ ही कोटद्वार पुलिस ने भी मामले की अलग से जांच शुरू कर दी है। चूंकि यह मामला विभागीय है, इसलिए कोटद्वार पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट हरिद्वार जिला पुलिस को सौंपेगी।

फिलहाल घायल महिलाओं का उपचार जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं, पुलिस विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि सर्विस रिवॉल्वर जैसी संवेदनशील वस्तु के साथ लापरवाही कैसे हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post