कोटद्वार पुलिस ने सार्वजिनक स्थलों पर नशे में हंगामा कर रहे 7 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 


आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में राहगीरों को परेशान कर रहे 07 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि त्योहारी सीजन में शांति एवं सौहार्द्र का माहौल बना रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post