कोटद्वार: आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर प्रशासन सख्त, DM ने कहा— ऑनलाइन पंजीकरण और पहचान टैग अनिवार्य

 

पौड़ी में आवारा कुत्तों की समस्या पर जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक

मंगलवार को जिला कार्यालय पौड़ी में, नगर क्षेत्र में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने संबंधित विभागों को तुरंत प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

DM ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि एबीसी (पशु जन्म नियंत्रण) केंद्र में तत्काल चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और नसबंदी से जुड़े उपकरणों की खरीद प्रक्रिया बिना देरी पूरी की जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा को नगर निकायों के साथ समन्वय बनाकर कुत्तों की जनगणना एवं विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसे पशु कल्याण बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने शहर में घूमने वाले आवारा और पालतू दोनों प्रकार के कुत्तों पर पहचान टैग अनिवार्य करने तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लागू करने पर जोर दिया। इसके साथ ही डॉग शेल्टर निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने सीवीओ को सिलेथ गोशाला का स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने तथा पशुओं की मौत की स्थिति में पोस्टमार्टम और शव निस्तारण प्रक्रिया मानक प्रोटोकॉल के तहत करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में रवि राज बंगारी (सहायक नगर आयुक्त, श्रीनगर), अजय इष्टवाल (सहायक नगर आयुक्त, कोटद्वार) और गायत्री बिष्ट (प्रभारी ईओ, पौड़ी) उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post