कोटद्वार–दुगड्डा मार्ग पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां मलबा ले जा रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दुगड्डा पुलिस चौकी और SDRF की टीम तुरंत राहत एवं बचाव अभियान के लिए स्थल पर पहुँची। जांच के दौरान पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त डंपर UK14CA-3453 नंबर का था और उसमें केवल चालक ही मौजूद था।
SDRF मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धीरेंद्र रावत (36), पुत्र नरेंद्र रावत निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में की गई है। टीम ने कठिन खाई में उतरकर चालक के शव को बाहर निकाला और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment