उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कोटद्वार का है, जहां रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार से कोटद्वार आ रही जीएमओयू (GMOU) की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी 25 यात्री सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे GMOU की यह बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार से कोटद्वार की ओर रवाना हुई थी। नहर के रास्ते से गुजरते समय कोटद्वार से लगभग चार किलोमीटर पहले चालक को एक झपकी आने से बस सड़क से फिसलकर सीधे झाड़ियों में जा घुसी, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही जाफराबाद पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बस चालक सलीम अहमद ने बताया कि उसे अचानक नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क से उतर गई।
हालांकि, इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

Post a Comment