बाजार में नकली कॉस्मेटिक उत्पादों की बिक्री को लेकर नगर उद्योग व्यापार संघ ने सख्ती दिखाई है। सोमवार को व्यापार मंडल की टीम ने शहर भर में लगे स्टॉल्स और दुकानों पर छापेमारी कर नकली हेयर ऑयल, हेयर कलर, फेसवॉश, सनस्क्रीन, नेल पॉलिश, आईलाइनर, सैनिटरी पैड समेत कई अन्य सौंदर्य प्रसाधनों की जांच की।
इस दौरान दुकानदारों को नकली उत्पाद न बेचने की सख्त चेतावनी दी गई और कहा गया कि ऐसे सामानों को तुरंत दुकान से हटा दिया जाए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने बताया कि इस अभियान के तहत कॉस्मेटिक ब्रांड्स के स्थानीय एजेंट भी मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि कई नामी ब्रांड जैसे हुडा ब्यूटी, मैक आदि के नाम से नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। कई प्रोडक्ट्स पर मैन्युफैक्चरिंग और कंपनी से जुड़ी जानकारी तक नहीं दी गई थी।
गौरतलब है कि बाजार में ₹20-30 की कीमत में बिकने वाले इन उत्पादों को महिलाएं सस्ते और ब्रांडेड समझकर खरीद लेती हैं, जबकि असलियत में ये नकली कॉपी होती है। इनमें ऐसे हानिकारक केमिकल मिलाए जाते हैं जो त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं, यहां तक कि स्किन कैंसर और विटिलिगो जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
व्यापार मंडल ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे सस्ते के चक्कर में अपनी सेहत से समझौता न करें और केवल प्रमाणिक दुकानों से ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदें। साथ ही प्रशासन से भी मांग की गई है कि इस तरह की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment