देहरादून: पूर्व सैनिक आश्रितों को 25 अगस्त से मिलेगा निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर



पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बल में भर्ती हेतु तैयार करने के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 25 अगस्त से 19 अक्टूबर 2025 तक पुरानी बुचड़ी (अब कैडेट ट्रेनिंग एरिया), देहरादून में संचालित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वी.पी. भट्ट ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 23 अगस्त 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन या देहरादून में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रितों को भर्ती परीक्षाओं के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार करना है।

अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01386-263149 या मोबाइल नंबर 9410321614 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post