उत्तर प्रदेश में हाल ही में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि के बाद उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र कोटद्वार में भी एहतियातन सतर्कता बरती जा रही है। पिछले सप्ताह उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोटद्वार प्रशासन ने बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए मुर्गा मांस और अंडे की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाई थी। अब इस रोक को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है।
कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने जानकारी दी कि बर्ड फ्लू जैसी गंभीर बीमारी को लेकर उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के तहत यह रोक आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार, व्यापारी या पोल्ट्री फार्म संचालक इस प्रतिबंध का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने साफ कहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को देखते हुए इस रोक का उद्देश्य केवल संक्रमण की रोकथाम है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि बर्ड फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सतर्क है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment