चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित कलियासौड़ क्षेत्र में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अत्याधुनिक वे साइड एमीनिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह केंद्र प्रसिद्ध सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर के मार्ग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित किया जा रहा है। इसके निर्माण से न केवल तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
इस केंद्र में अल्प विश्राम कक्ष, कैफे, आउटलेट सेंटर, शौचालय, बेबी केयर रूम सहित वाहन पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और परियोजना को पहाड़ी स्थापत्य शैली में तैयार किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने जानकारी दी कि केंद्र निर्माण हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुल 142.37 लाख रुपये की अनुमानित लागत में से 60 लाख रुपये ग्रामोत्थान परियोजना से तथा 20 लाख रुपये पर्यटन विभाग से अवमुक्त किए गए हैं। शेष धनराशि अन्य विभागों से जुटाई जाएगी।
इस केंद्र का संचालन जय धारी माँ फेडरेशन को सौंपा जाएगा, जो 11 गाँवों के 39 स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 236 सदस्यों का सामूहिक संगठन है। इसके तहत विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। फेडरेशन स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के विपणन का कार्य भी देखेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और यात्रा मार्गों पर यात्रियों के लिए सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत राज्यभर में वे साइड एमीनिटी केंद्रों की स्थापना की जा रही है, ताकि स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प और व्यंजनों को बढ़ावा मिल सके, और ग्रामीण समुदाय की आजीविका में सुधार हो।
धारी देवी मंदिर मार्ग का महत्व:
कलियासौड़ स्थित यह केंद्र एक महत्वपूर्ण स्थान पर बनाया जा रहा है, जहां से सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर के लिए रास्ता जाता है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच अत्यंत आस्था का केंद्र है और विशेषकर यात्रा काल में यहां बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं।

Post a Comment