चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही: एक युवती की मौत, 11 घायल, राहत-बचाव जारी

 

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरकाशी में हाल ही में बादल फटने की घटना के बाद अब चमोली जिले के थराली तहसील में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, तेज बारिश के चलते आए मलबे ने तहसील परिसर, आवासीय इलाकों और बाजार को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

एक युवती की मौत, कई घायल
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि आपदा में एक युवती की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं।

एसडीएम आवास समेत कई मकान ध्वस्त
मूसलधार बारिश और बादल फटने से एसडीएम आवास सहित कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मलबे की चपेट में आने से कई दुकानें और वाहन भी बर्बाद हो गए।

प्रभावितों के लिए अस्थायी राहत केंद्र स्थापित
प्रशासन ने राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाते हुए कुलसारी पॉलिटेक्निक, तहसील परिसर और अन्य सरकारी भवनों में अस्थायी राहत शिविर बनाए हैं। यहां प्रभावितों को खाने-पीने के साथ रहने की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। आईटीबीपी के जवान मलबे में फंसे पेड़ों को काटकर रास्ता साफ करने में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सीएम ने आमजन से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की आशंका अभी भी बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आपदा प्रभावित इलाकों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करें। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post