चमोली जिले के ज्योतिर्मठ ब्लॉक स्थित हेलंग क्षेत्र में टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को अचानक भूस्खलन हो गया। इस हादसे में निर्माण कार्य में लगे आठ मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला राहत व बचाव कार्य के लिए तत्काल मौके पर पहुंचा।
उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि पहाड़ी से मलबा गिरने की सूचना पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं। सभी घायलों को मौके से रेस्क्यू कर निकाला गया और अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घायलों में चार मजदूरों का उपचार टीएचडीसी चिकित्सालय में चल रहा है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल मजदूरों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति को पीपलकोटी में प्लास्टर लगाया गया है और एक अन्य गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है, वहीं निर्माण कार्यस्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक एहतियात बरती जाए।

Post a Comment