उधम सिंह नगर: पंचायत चुनाव परिणाम में प्रत्याशी की हार के बाद युवक ने खाया ज़हर, सदमे में गई जान


उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आयी है जहां पर पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान समर्थित प्रत्याशी की हार का सदमा बर्दाश्त ना कर पाने पर युवक ने जहर खा लिया जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। युवक की मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर के नया प्लॉट शांतिपुरी खामिया नम्बर चार के निवासी 32 वर्षीय ललित आर्य पुत्र राम आर्या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद की प्रत्याशी बबीता रौतेला और बीडीसी प्रत्याशी दीप्ति पांडा के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। वहीं बीते गुरुवार की दोपहर को जब चुनाव परिणाम आए तो दोनों प्रत्याशी हार गए जिसके चलते स्थानीय लोग ललित को ताने मारने लगे कि उसने समर्थन किसी और को किया और वोट किसी और को दे दिया। यह बात ललित के मन को इतना चुभ गई की ललित घर पर बिना बताए दोपहर 2:48 बजे घर से निकल गए। ललित की मौत के बाद से उसके परिजन गहरे सदमे मे है। बताते चले ललित स्वभाव से बेहद मिलनसार था जिसकी 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। काफी इलाज और दुवाओं के बाद 6 माह पूर्व ललित की पत्नी के गर्भवती होने पर घर में खुशी का माहौल बना हुआ था लेकिन ललित अपने बच्चे के आने से पहले ही दुनिया को छोड़कर चले गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post