कोटद्वार में दो प्राइवेट क्लीनिक हुए सील, पांच जगह अल्ट्रासाउंड मशीनें भी की गई चेक

 


कोटद्वार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्राइवेट क्लीनिकों को सील कर दिया। यह कार्रवाई आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता और नियमों के उल्लंघन के चलते की गई।

टीम ने नगर के बदरीनाथ मार्ग स्थित जनता पाइल्स क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में मौजूद डॉ. मानसी तोमर और डॉ. मौसीम आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में यह भी पाया गया कि क्लीनिक में बिना पंजीकृत पैथोलॉजिस्ट के पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा आमपड़ाव क्षेत्र में संचालित विश्वास हेल्थ केयर सेंटर को भी दस्तावेजों की अनुपलब्धता के चलते सील कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान टीम ने कोटद्वार के पांच अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का भी निरीक्षण किया, जहां सभी गतिविधियां नियमानुसार और संतोषजनक पाई गईं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बिना अनुमति व नियमों का उल्लंघन करने वाले चिकित्सा प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post