कोटद्वार : फेसबुक पर फ्रेंड बनकर नकली फौजी ने युवती से ठगे ₹1.25 लाख, आरोपी गिरफ्तार

 

स्थानीय निवासी उदयरामपुर, कोटद्वार की एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी का शिकार होने पर कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती एक व्यक्ति से हुई, जिसने अपना नाम कमल बताया और स्वयं को भारतीय सेना का जवान बताकर शादी का झांसा दिया। भरोसा दिलाने के बाद आरोपी ने उससे लगभग ₹1.25 लाख की ठगी कर ली।

इस प्रकरण में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-149/25, धारा- 318(4) BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीम और विवेचक की मेहनत रंग लाई। तकनीकी विश्लेषण, सुरागसी और पतारसी के माध्यम से आरोपी की पहचान भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल (उम्र 28 वर्ष), निवासी रानीखेत, अल्मोड़ा के रूप में हुई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने फर्जी नाम और पहचान का इस्तेमाल किया तथा सेना में कार्यरत होने का झूठा दावा किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले उदयपुर में एक होटल में कार्यरत था।

पुलिस टीम ने आरोपी को रानीखेत से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0स0-149/25
  • धारा- 318(4) BNS

अभियुक्त का विवरण

  • नाम: भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल
  • उम्र: 28 वर्ष
  • निवासी: रानीखेत, अल्मोड़ा

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  1. उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार
  2. आरक्षी बलदेव (कोटद्वार)
  3. आरक्षी गंभीर (CIU)
  4. आरक्षी हरीश (CIU)

Post a Comment

Previous Post Next Post