कोटद्वारवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से प्रतीक्षित पासपोर्ट सेवा केंद्र कोटद्वार में बनकर तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन आगामी सितंबर माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा। उद्घाटन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इस सेवा केंद्र के शुरू होने से कोटद्वार और आसपास के हजारों लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून या श्रीनगर नहीं जाना पड़ेगा। यह सेवा केंद्र क्षेत्रीय लोगों को समय और संसाधनों की बचत के साथ पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करेगा।
पासपोर्ट सेवा केंद्र में डाक विभाग और पासपोर्ट सेवा केंद्र में कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे जो पासपोर्ट से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे। यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाएगा।
कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने लगातार प्रयास किए। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि अब कोटद्वार में यह सुविधा शुरू होने जा रही है।

Post a Comment