उप जिला चिकित्सालय खटीमा में उस वक्त हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब इलाज कराने आए एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने प्रेमिका की पिटाई कर दी, जबकि साथ आए उसके भाई ने जीजा को जमकर पीटा। अस्पताल परिसर में अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई और काफी भीड़ जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति इलाज के लिए अपनी प्रेमिका के साथ अस्पताल पहुंचा था। काफी समय से पति पर नजर रख रही पत्नी को जैसे ही इस बात की भनक लगी, वह अपने भाई के साथ अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल परिसर में पति को किसी अन्य महिला के साथ देख कर पत्नी आगबबूला हो गई और उसने प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी।
वहीं, पत्नी के साथ आए उसके भाई ने भी मौके पर अपने जीजा की जमकर धुनाई कर दी। अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। हालांकि इस घटनाक्रम के चलते कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में हंगामे की स्थिति बनी रही।
सूत्रों के अनुसार, महिला को पहले से शक था कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है। जब उसे पुख्ता जानकारी मिली कि उसका पति प्रेमिका के साथ अस्पताल आया है, तो वह सीधे मौके पर जा पहुंची।
घटना के बाद दोनों पक्ष अस्पताल परिसर से चले गए। अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Post a Comment