राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार में शनिवार को एंटी ड्रग कैंपेन के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटद्वार कोतवाली से एसआई प्रमोद कुमार रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत एसआई प्रमोद कुमार और कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष श्री ओम शंकर के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। दोनों वक्ताओं ने छात्रों को नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने एवं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार ने छात्रों को जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई। विभागाध्यक्ष ओम शंकर ने भी पुलिस विभाग के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा छात्रों से नशामुक्त जीवन अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन भारत पाल सिंह ने किया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी सुदर्शन छाबा द्वारा निभाई गई।

इस अवसर पर संस्थान के कई शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण—रमेश तोमर, नेहा पांडे, रणवीर सिंह, हिमानी अधिकारी, मोहम्मद यूसुफ, प्रिया सक्सेना, अमृता रावत आदि—भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post