उत्तराखंड में मॉनसून का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग का है, जहां सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सिद्धबली मंदिर से करीब दो किलोमीटर आगे एक टैक्सी वाहन पर पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिर गया, जिससे टैक्सी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को त्वरित रूप से कोटद्वार के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। प्रशासन ने आगामी 48 घंटों तक क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से पहाड़ी मार्गों की यात्रा न करें।
सुरक्षा के मद्देनज़र बुद्धा पार्क और सिद्धबली बैरियर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। केवल जरूरी सेवाओं जैसे राशन, दूध, पेट्रोल, एंबुलेंस और क्रेन आदि से जुड़े वाहनों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि बारिश के चलते भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं, ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है।
घायल और अन्य मृत लोगो की सूची :-


Post a Comment