कोटद्वार: भारी बारिश से बाधित हुआ रेल यातायात, कोटद्वार नहीं पहुँच पाई सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस


क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते कोटद्वार-नजीबाबाद रेल मार्ग पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण दोपहर में कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस निर्धारित समय पर कोटद्वार नहीं पहुंच सकी। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को नजीबाबाद से ही चलाने का निर्णय लिया।

इस स्थिति की जानकारी मिलने के बाद कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद यात्रियों को Government Railway Police (GRP) द्वारा माइक से उद्घोषणा कर सूचना दी गई। यात्रियों के आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बस और टैक्सी के माध्यम से नजीबाबाद पहुंचाया गया, जहाँ से वे ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।

रेलवे विभाग ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा, कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच चलने वाली एक लोकल पैसेंजर ट्रेन को भी आज रद्द कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जब तक बारिश की स्थिति सामान्य नहीं होती और ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं हो जाता, तब तक इस रूट पर रेल सेवाएं सीमित रूप से संचालित की जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post