कोटद्वार निवासी किशोर कुमार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली कोटद्वार में गुमशुदगी क्रमांक 34/2025 पंजीकृत कर तत्काल खोजबीन शुरू कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किए गए अथक प्रयास, कुशल सुरागरसी-पतारसी और सर्विलांस के माध्यम से सूचना संकलन के आधार पर यह पुष्टि हुई कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर क्षेत्र में है। तत्पश्चात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर पहुंचकर तीनों गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह पारिवारिक कारणों के चलते मानसिक रूप से परेशान हो गई थी, जिस कारण वह बिना किसी को बताए बच्चों सहित घर से चली गई थी।
पुलिस द्वारा महिला व बच्चों को सुरक्षित कोटद्वार लाया गया, जहां उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष प्रस्तुत कर काउंसलिंग कराई गई। उपरांत, उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Post a Comment