ऋषिकेश : चलती ट्रैन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, मां और नवजात दोनों स्वस्थ


हावड़ा एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला ने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया। यह अनोखा मामला तब सामने आया जब महिला अपने परिवार के साथ आज़मगढ़ से ऋषिकेश लौट रही थी और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पार करते ही अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने माता-पिता व परिजनों के साथ आज़मगढ़, पूर्वांचल से ऋषिकेश लौट रही थी। जैसे ही ट्रेन हरिद्वार स्टेशन से रवाना हुई, महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई। कुछ ही दूरी तय करने के बाद महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दे दिया।

इस मुश्किल समय में महिला की मां की सूझबूझ और कोच में मौजूद अन्य यात्रियों की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। यात्रियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। अगला स्टेशन आते ही मां और नवजात को तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां दोनों की स्थिति सामान्य और स्वस्थ बताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि वे हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर के निवासी हैं और किसी कार्यवश अपने गांव आज़मगढ़ गए थे। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों और एंबुलेंस सेवा की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post