श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वादिनी ने कोतवाली में दी गई शिकायत में बताया कि बीते आठ वर्षों से विरेंद्र प्रसाद डंगवाल नामक व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसलाकर, धमकाकर तथा ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया जा रहा था। आरोपी द्वारा महिला के साथ मारपीट, गाली-गलौज और फोन पर अश्लील बातचीत की जाती थी। इतना ही नहीं, महिला की नाबालिग पुत्रियों का पीछा कर उन्हें भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कई बार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, एक अवसर पर आरोपी ने पीड़िता के घर का दरवाज़ा तोड़कर जबरन प्रवेश कर उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0- 45/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी विरेंद्र प्रसाद डंगवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं 323, 354(ग), 376, 452, 504, 506 तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्री लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल को सौंपा। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि आरोपी द्वारा दीर्घकालिक शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया, हालांकि SC/ST एक्ट से संबंधित आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को श्रीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: विरेंद्र प्रसाद डंगवाल (उम्र 40 वर्ष)
- पिता का नाम: सत्य प्रसाद डंगवाल
- पता: गणेश बाजार, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी
- उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट
- आरक्षी हरदयाल पंवार
- आरक्षी प्रवीण पुरी

Post a Comment