उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हवाई निरीक्षण


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों से स्थिति की वस्तुनिष्ठ जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें राहत कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है तथा प्रभावितों के लिए भोजन और आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "प्रदेश सरकार राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्रत्येक प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुँचाने हेतु कटिबद्ध है।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार स्थिति में हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों को शीघ्रता से खोलने, मोबाइल नेटवर्क बहाल करने और राशन एवं आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि राहत कार्यों को प्रभावी रूप से अंजाम दिया जा सके।

उत्तरकाशी के आपदा नियंत्रण कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post