बैजरो पुल हादसा: बाइक पैराफिट से टकराई, नदी में गिरकर छात्र की मौत, एक घायल


बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बैजरो पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय छात्र की जान चली गई, जबकि बाइक चला रहा 16 वर्षीय छात्र घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों छात्र स्कूल जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकीय इंटर कॉलेज स्यूंसी में कक्षा 11 में अध्ययनरत सूरज सिंह बिष्ट (16), निवासी डांडा ग्वीन, बाइक से स्कूल जा रहा था। बाइक की पिछली सीट पर उसी विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र आर्यन वर्धन (14), निवासी रीठाधार, सवार था।

बैजरो पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। टक्कर के बाद पीछे बैठा आर्यन वर्धन नयार नदी में गिर गया। सूचना मिलते ही थैलीसैंण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर नदी से आर्यन का शव बरामद किया।

इस दुर्घटना में बाइक चला रहा सूरज सिंह बिष्ट घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post