उत्तराखण्ड: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की मौत


उत्तराखण्ड के खटीमा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई। खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 कंजाबाग निवासी ठग्गो देवी (39 वर्ष) पर उस समय आकाशीय बिजली गिर गई, जब वह अपने घर के बाहर नल पर पानी भर रही थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठग्गो देवी सुबह करीब 6:30 बजे रोज की तरह पानी भरने गई थीं। उसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर ठग्गो देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ठग्गो देवी के परिवार में पति फिरता सिंह, एक बेटी आरती (20 वर्ष) और एक बेटा शिवा (14 वर्ष) है। मां की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा है और घर में मातम पसरा हुआ है।

बताते चलें कि उधम सिंह नगर जिले में इससे पहले भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन ने लोगों से बारिश और गर्जना के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post