उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग के 1098 पदों का वार्षिक कैलेंडर किया जारी


सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए समूह-‘ग’ पदों पर होने वाली सीधी भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी करने की संभावित तिथियां और परीक्षाओं की समय-सारणी घोषित की गई है।

मुख्य भर्तियाँ और कार्यक्रम:

पद का नामपदों की संख्याविज्ञापन तिथिपरीक्षा/प्रक्रिया की तिथि
वन दरोगा (Forest Inspector)12428 अक्टूबर 20255 अप्रैल 2026 – लिखित परीक्षा
सहायक समीक्षाधिकारी व वैयक्तिक सहायक--17 नवम्बर 2025 – टंकण व आशुलेखन परीक्षा
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग – सदस्य20-15 दिसम्बर 2025 – साक्षात्कार
सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक)12812 सितम्बर 202518 जनवरी 2026 – परीक्षा
विशेष तकनीकी योग्यता वाले पद6226 सितम्बर 20251 फरवरी 2026 – परीक्षा
वाहन चालक3715 अक्टूबर 202522 फरवरी 2026 – परीक्षा
7 अप्रैल 2026 – प्रायोगिक परीक्षण
कृषि (इंटरमीडिएट व स्नातक योग्यताएँ)21231 अक्टूबर 202515 मार्च 2026 – परीक्षा
सहायक लेखाकार3614 नवम्बर 202529 मार्च 2026 – परीक्षा
कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक आदि3865 दिसम्बर 202510 मई 2026 – परीक्षा
ITI, डिप्लोमा, डिग्री धारक4124 दिसम्बर 202531 मई 2026 – परीक्षा
विज्ञान विषय से संबंधित पद47 जनवरी 20267 जून 2026 – परीक्षा
स्नातक स्तर के पद4821 जनवरी 202621 जून 2026 – परीक्षा
टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा (अगला चरण)--30 जून 2026 से

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर प्रस्तावित है। आवश्यकतानुसार या अपरिहार्य परिस्थितियों में विज्ञापनों की तिथियों, रिक्तियों की संख्या और परीक्षाओं की समय-सारणी में बदलाव संभव है।

इस कैलेंडर के जारी होने से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर योजना बनाने और रणनीति तय करने में मदद मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post