शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राज्य के 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह पुरस्कार राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रदान किया जाता है।
जिन शिक्षकों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- डॉ. यतेंद्र प्रसाद गौड़ – जूनियर हाईस्कूल, लालढांग दुगड्डा
- रम्भा शाह – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मरोड़ा गैरसैंण (चमोली)
- मुरारी लाल राणा – राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, बडेथी
- ठाट सिंह – राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, झबरेड़ी कला (हरिद्वार)
- रजनी ममगाई – राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुनिकीरेती
- मिली बागड़ी – राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, पौठी जखोली
- नरेश चंद्र – राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, पासम (लोहाघाट)
- दीवान सिंह कठायत – राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, उडियारी
- डॉ. विनीता खाती – राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, गाड़ी (ताड़ीखेत)
- पुष्कर सिंह नेगी – जनता इंटर कॉलेज, सुरखेत
- गीताजंलि जोशी – राजकीय इंटर कॉलेज, डुण्डा
- डॉ. सुनीता भट्ट – प्राचार्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून
- प्रकाश चंद्र उपाध्याय – राजकीय इंटर कॉलेज, बापरू
- दीपक चंद्र बिष्ट – राजकीय इंटर कॉलेज, शेर (ताड़ीखेत)
- राजेशकुमार पाठक – प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डीडीहाट
- बलदेव प्रसाद चमोली – प्रवक्ता, ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत उत्तर माध्यम विद्यालय, हरिद्वार
शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस सूची के अनुसार, इन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, शिक्षण गुणवत्ता, छात्र सहभागिता तथा शैक्षिक परिणामों में सुधार हेतु किए गए कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 'शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार' राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षिक सम्मानों में से एक है, जो हर वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर चयनित शिक्षकों को दिया जाता है।

Post a Comment