कोटद्वार के स्कूलों और पार्कों में लगी ओपन जिम, विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

 


उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने बुधवार को तीलू रौतेली चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार में ALVL फाउंडेशन द्वारा स्थापित सार्वजनिक व्यायाम शालाओं का विधिवत उद्घाटन किया। इस पहल के अंतर्गत कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के 8 शैक्षणिक संस्थानों एवं वार्ड संख्या 27 के दो सार्वजनिक पार्कों में व्यायाम शालाएं स्थापित की गई हैं।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्रीमती खण्डूडी ने कहा कि यह पहल बच्चों के शारीरिक विकास एवं स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा, “नई शिक्षा नीति में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया गया है, जिसमें शारीरिक गतिविधियों की विशेष भूमिका है। इन व्यायाम शालाओं से छात्र-छात्राएं न केवल शारीरिक रूप से सशक्त होंगे, बल्कि मानसिक रूप से भी अधिक सक्षम बनेंगे।”

उन्होंने इस पहल के लिए ALVL फाउंडेशन के चेयरमैन पद्मश्री ब्रिगेडियर (डॉ.) अरविंद लाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि कोटद्वार में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी है।

व्यायाम शालाएं निम्नलिखित स्थलों पर स्थापित की गई हैं:

  1. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लालपानी
  2. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ग्रस्टानगंज
  3. राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार
  4. राजकीय इंटर कॉलेज, मोटाढांग
  5. राजकीय इंटर कॉलेज, कण्वघाटी
  6. राजकीय इंटर कॉलेज, झंडीचौड़
  7. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सत्तीचौड़
  8. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, शिवराजपुर
  9. वार्ड नं. 27 के दो सार्वजनिक पार्क

पद्मश्री ब्रिगेडियर (डॉ.) अरविंद लाल, पूर्व स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार श्री राजेश भूषण (IAS, से.नि.), तांसी नायक, विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र नेगी, प्राचार्य नागेन्द्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, विधायक प्रतिनिधि कमल नेगी, प्रमोद केस्टवाल, बबीता सिंह, अमिताभ अग्रवाल, हरि सिंह पुंडीर, संजय द्विवेदी, सतीश गौड़, आदित्य त्रिपाठी, अरविन्द बनियाल, ममता देवरानी, पूनम खंतवाल, विजेंद्र सिंह नेगी, महमूदा मुस्कान सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभिभावक। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने ALVL फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और इस प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक पहलों को अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post