भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद शेष रहते हराकर ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सुपर चार चरण में प्रवेश की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया।
मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 127 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले भारत ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में मेज़बान यूएई को भी शिकस्त दी थी।
गेंदबाज़ों का जलवा, बल्लेबाज़ों की ठोस वापसी
भारत की जीत में गेंदबाज़ों की अहम भूमिका रही। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली। हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर सैम अयूब शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3 रन) को चलता किया। छह रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद फखर ज़मां और साहिबजादा फरहान ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारत की सधी हुई गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तान टिक नहीं सका।
सूर्यकुमार की कप्तानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा (31 रन) और शुभमन गिल (10 रन) ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन दोनों पावरप्ले के भीतर ही आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी की।
तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी 37 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके साथ शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब ने झटके।
सुपर चार में भारत की मज़बूत स्थिति
इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष पर मज़बूती से स्थान बना लिया है और सुपर चार में उसकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम का संतुलन शानदार दिख रहा है और गेंदबाज़ी-बल्लेबाज़ी दोनों विभागों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
अगला मुकाबला
भारत अब सुपर चार चरण में अन्य क्वालिफाइंग टीमों के खिलाफ भिड़ेगा, जहां उसका मुकाबला श्रीलंका, बांग्लादेश और एक अन्य संभावित टीम से हो सकता है। पाकिस्तान के लिए अब अगले मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा।

Post a Comment