उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी (ADO) पदों के लिए स्थगित की गई भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 5 अक्टूबर को प्रस्तावित थी, जिसे प्रशासनिक कारणों और पेपर लीक जैसी घटनाओं की पृष्ठभूमि में टाल दिया गया था।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने जानकारी दी कि परीक्षा की तैयारी पूरी गंभीरता से की जा रही है और इस बार पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और सभी परीक्षा केंद्रों का पुनर्निर्धारण (reallocation) किया जाएगा।
सिर्फ सरकारी संस्थान ही बनेंगे परीक्षा केंद्र
डॉ. बरनवाल ने बताया कि परीक्षा के लिए इस बार केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र के रूप में चुना जाएगा। इनमें विश्वविद्यालय, शासकीय कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान शामिल हैं। पुराने परीक्षा केंद्रों का उपयोग नहीं किया जाएगा।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था और बायोमीट्रिक सिस्टम
धांधली रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीमें तैनात रहेंगी। साथ ही सभी परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई है। प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन चेकिंग की जाएगी ताकि परीक्षा में कोई फर्जीवाड़ा या अनुचित गतिविधि न हो सके।
जल्द आएगा समूह-ग भर्तियों का नया कैलेंडर
आयोग ने यह भी घोषणा की है कि समूह-ग पदों की भर्ती परीक्षाओं का नया परीक्षा कैलेंडर शीघ्र जारी किया जाएगा। आयोग के अनुसार, इन परीक्षाओं में किसी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी और सभी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी।
पुस्तकालय पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण
आयोग ने उप पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष और सूचीकार पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। सोमवार को आयोग ने इन पदों की चयन सूची संबंधित विभाग को सौंप दी है। अब विभागीय स्तर पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Post a Comment