उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर, रविवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्नता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शनिवार को एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कुल 17 परीक्षा केंद्रों में 5430 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होनी चाहिए। इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व निरीक्षण करेंगे तथा परीक्षा दिवस पर समय से प्रश्नपत्रों की सुरक्षित ढंग से आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने बताया कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक प्रणाली का उपयोग किया जाएगा, तथा कोषागार से प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाते समय पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य होगी।
उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, स्वास्थ्य, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही, परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य निषिद्ध सामग्री को लाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके लिए जैमर व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाए ताकि अभ्यर्थियों को समय की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे परीक्षा के सफल संचालन में पूर्ण जिम्मेदारी और सजगता से कार्य करें।

Post a Comment