उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित


उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि लगातार बारिश के कारण कई मार्गों पर भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर सड़क मार्गों को खोलने का कार्य कर रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आयुक्त पांडेय ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा के लिए प्रस्थान न करें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही चेतावनियों एवं परामर्शों का पालन करें।

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम शामिल हैं, जबकि हेमकुंड साहिब सिख धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। बारिश और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय आवश्यक समझा गया है।



प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और मौसम में सुधार होते ही यात्रा बहाल करने पर विचार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post