29 अगस्त को जनपद में हुई भारी वर्षा के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे धारी देवी मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 जलमग्न हो गया। इस बीच एक निजी बस चालक द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आदेशों की अवहेलना कर यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए जलमग्न सड़क से बस को जबरन पार कराने का मामला सामने आया है।
इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे श्रीनगर पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया। वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उक्त बस (संख्या UK 15 PA 0403) तथा उसके चालक की पहचान की गई।
पुलिस ने 31 अगस्त को एनआईटी श्रीनगर के पास उक्त वाहन को रोक लिया। बस चालक प्रवीण, निवासी छिनका (जिला चमोली) तथा परिचालक महेन्द्र सिंह, निवासी लाता (थाना जोशीमठ) के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179, 184 व 207 के तहत चालान कर बस को सीज कर लिया गया है। इसके साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति भी भेजी गई है।
श्रीनगर पुलिस द्वारा इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आमजन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि आपदा की स्थिति में सतर्कता बरतें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment