जूते के डब्बे में बैठा था कोबरा, 9 वर्षीय मासूम की मौत

 


उत्तराखण्ड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही राज्य में जलजमाव और वन्य जीवों की गतिविधियों में भी इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में रामनगर के गौजानी इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां देर शाम कोबरा के काटने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अनस (9) पुत्र अफजाल खान निवासी गौजानी, रामनगर के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब अनस का पांव तख्त के नीचे रखे जूते के डब्बे पर पड़ा। अनस को महसूस हुआ कि किसी कीड़े ने उसकी टांग में लिपटकर काट लिया है, जिससे उसे तेज जलन और खून बहने की शिकायत हुई।

घटना के समय अनस के पिता दुकान पर थे, जबकि अनस दौड़कर पड़ोस में अपनी मां के पास पहुंचा और पूरी घटना बताई। जब पड़ोसियों और परिजनों ने उसकी टांग पर सर्पदंश के निशान देखे, तो वे तुरंत उस स्थान पर पहुंचे जहां अनस ने बताया था। तख्त के नीचे मौजूद जूते के डब्बे में एक कोबरा बैठा था। सांप को देखकर परिजन घबरा गए और कमरे को तुरंत बंद कर दिया।

अनस को गंभीर हालत में रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे तुरंत बाजपुर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने अनस को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

रामनगर अस्पताल के डॉक्टर तौहीब ने बताया कि अनस को परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल लाए थे। उसकी टांग पर दो से तीन जगह सर्पदंश के निशान थे। अस्पताल में उसे एंटी वेनम इंजेक्शन भी दिया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी।

वहीं, सेव द स्नैक सोसायटी के सदस्य अर्जुन कश्यप ने बताया कि तख्त के नीचे पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और जूते-चप्पल पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह से जांच लें।


Post a Comment

Previous Post Next Post