घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है, जब अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा और लोहे की जालियों को तोड़ते हुए बड़े-बड़े पत्थर रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे विभाग के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है। इसके अलावा आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन पूरी तरह से ट्रैक दुरुस्त होने में कुछ समय लग सकता है। संभावना जताई जा रही है कि रेल सेवाएं कई घंटों तक, या एक-दो दिनों तक भी बाधित रह सकती हैं।
स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। केवल रेलवे द्वारा जारी की जा रही आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

Post a Comment