कोटद्वार रेंज में पहाड़ी से गिरने से हथनी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप


लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज अंतर्गत मैती काटल ग्रामीण क्षेत्र में एक चार वर्षीय हथनी की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। विभागीय टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया।

कोटद्वार रेंज अधिकारी विपिन जोशी के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि हथनियों का एक झुंड पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था, तभी एक हथनी फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार और डॉ. कुमार सुबोध रंजन द्वारा हथनी के शव का पोस्टमार्टम किया गया और नियमानुसार उसे दफनाया गया।

पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार रंजन (कलालघाटी) ने बताया कि शव लगभग एक दिन पुराना था और प्रारंभिक जांच में हथनी की मौत का कारण पहाड़ी से गिरना पाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post