पौड़ी गढ़वाल: चैड़ गांव में घर पर प्रसव के दौरान महिला की मौत, नवजात सुरक्षित


पाबौ ब्लॉक के चैड़ गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घर पर प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। हालांकि, नवजात बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया और परिजनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, चैड़ गांव निवासी प्रवीण सिंह की पत्नी राखी देवी गर्भवती थीं। हाल ही में 24 सितंबर को श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में कराए गए अल्ट्रासाउंड में प्रसव तिथि 20 अक्तूबर बताई गई थी। लेकिन गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे राखी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया।

प्रसव के तुरंत बाद राखी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही राखी देवी ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम चैड़ गांव पहुंची। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ के प्रभारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और परिजनों को संक्रमण से बचाव, नवजात की देखभाल एवं पोषण संबंधी जरूरी जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि एएनएम और आशा कार्यकर्ता नियमित रूप से नवजात की निगरानी करेंगी, ताकि बच्ची को किसी प्रकार की बीमारी से बचाया जा सके।वाल उठा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post