अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, दो की मौत, कई घायल


उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला टिहरी जिले के चम्बा-खाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आया है, जहां नगणी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ सेवा की बस (नं. UK 14 PA 0555) घनसाली से हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान जब बस चंबा से करीब 12 किलोमीटर आगे खाड़ी के समीप एक तीव्र मोड़ पर पहुंची, तो चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस में करीब 22 यात्री सवार थे, जो दुर्घटना के बाद वाहन के अंदर दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

22 यात्री थे सवार, दो की मौत

बस में कुल 22 यात्री सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और चंबा पुलिस की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सभी घायलों को रामपुर खाड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान

  1. वीरेंद्र सिंह नेगी (ड्राइवर), निवासी लुंगी शुलियां धार, चंबा – उम्र 35 वर्ष
  2. सुखदेव मथानी, पुत्र नागेन्द्र मथानी, निवासी ग्राम बजिंगा घोपड़धार, घनसाली – उम्र 22 वर्ष

गंभीर रूप से घायल (हायर सेंटर रेफर)

  • राजी देवी
  • रीना देवी, निवासी जाजल

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है, और घायलों को उचित उपचार मुहैया कराया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post