वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात के प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी लापरवाही को समय रहते रोककर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमवती नंदन बहुगुणा गेट, श्रीनगर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक रोडवेज बस (वाहन संख्या UK 07 PA 4176) को खतरनाक ढंग से चलते हुए रोका। जब चालक की एल्कोमीटर से जांच की गई तो पाया गया कि बस चालक परशुराम बड़ोला, निवासी सतपुली, शराब के नशे में वाहन चला रहा था।
बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर ही बस को सीज कर दिया तथा चालक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई।
पुलिस विभाग द्वारा अपील: यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति शराब के नशे में वाहन चलाता दिखाई दे, तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दें। आपकी सतर्कता से कई जिंदगियां सुरक्षित की जा सकती हैं।

Post a Comment