उत्तराखंड के काशीपुर में सोमवार रात एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उत्तराखंड पुलिस का जवान भीड़ के बीच फंसा हुआ है और उसे धार्मिक जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवी बेरहमी से पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना ‘आई लव मोहम्मद’ नामक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई।
ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, जुलूस के दौरान उपद्रवियों और पुलिसकर्मी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मी को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिसकर्मी किसी तरह अपने साथियों तक पहुंचा और जान बचाकर मौके से भाग निकला।
जुलूस के बाद देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। उपद्रवियों ने इलाके में खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुई हिंसा से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालात को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की।
स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और बताया है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना से जुड़े वीडियो और अन्य फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान में जुटी हुई है।
फिलहाल काशीपुर में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन तनाव बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
Post a Comment