दुगड्डा ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूमधाम से शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ खिलाड़ी धीरेंद्र सिंह कंडारी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वॉलीबाल में मटियाली और कालागढ़ की जीत
अंडर-17 बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में जीआईसी मटियाली ने इंटर कॉलेज मोटाढाक को कड़े मुकाबले में 25-23, 25-22 से हराकर विजयी शुरुआत की। वहीं बालक वर्ग में इंटर कॉलेज कालागढ़ ने राइजिंग सन स्कूल को 25-18, 25-21 के अंतर से हराया।
अंडर-14 मुकाबलों में भी रहा रोमांच
अंडर-14 बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने एसपीवीएम झंडीचौड़ को सीधे सेटों में 25-13, 25-18 से पराजित किया।
कबड्डी प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने दम दिखाया। अंडर-14 बालक वर्ग में जीआईसी सिगड्डी ने एसपीवीएम झंडीचौड़ को 15-07 से हराया, जबकि अंडर-14 बालिका वर्ग में जीआईसी सिगड्डी ने जीआईसी कोटड़ीढांग को 26-16 के अंतर से मात दी।
व्यायाम शिक्षकों का रहा सराहनीय योगदान
प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में व्यायाम शिक्षक सिद्धार्थ कोटनाला, दर्शनी रावत, विवेकानंद, दीपक नेगी, अनीता बिष्ट, सत्यपाल सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा ने खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे।

Post a Comment